नवांकुर अंजलि साहित्यिक आस्था परिवारके बैनर तले अयोध्या में जुटे 140 साहित्यकार
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के नया बसअड्डा स्थित श्रीराम आडिटोरियम में राष्ट्रीय अर्ध काव्यकुंभ का आयोजन किया गया जहां देश भर के कवि कवयित्रियों ने अपनेकाव्य पाठ से समा बांध दिया। नवांकुरो के लिए रखा गया, आयोजक दुर्गेश दुर्लभ, संयोजिका प्रतिभाशाली गजलगो ऋचा श्रीवास्तव ने देशभर से आए रचनाकारो का स्वागत किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुद्रासन महाराज , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त चित्रकार वी यश प्रजापति , ख्याति प्राप्त कवि "मासूम" उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिहार के प्रख्यात ओज कवि और साहित्यिक आस्था परिवार के राष्ट्रीय संयोजक ओंकार शर्मा कश्यप भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अपनी लेखनी से भारतीय साहित्य आकाश को समृद्ध कर रहे रचनाकारों को व्यवस्थित और प्रतिष्ठित मंच मिलना जरूरी है ताकि उनकी प्रतिभा में निखार आये। देश में मौजूद साहित्यिक प्रतिभाओं की पहचान करने के लिए उत्तरप्रदेश , बिहार, मध्य प्रदेश , दिल्ली आदि में 10 से अधिक काव्य कुंभ का आयोजन किया जा चुका है जहां से दर्जनों प्रतिभाएं निकालकर कवि सम्मेलन के बड़े मचों पर हिंदी कविता की रहनुमाई कर रहे हैं।
काव्या को के दौरान जबरदस्त माहौल देखने को मिला काव्य पाठ की एक-एक पंक्तियां ताली से कर सारा बोर हो रही थी। अधिकतर ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम को नमन करती पंक्तियों के साथ अपना काव्यपाठ शुरू किया और फिर अपनी प्रतिनिधि रचनाओं से अपनी दमदार उपस्थिति दिखाई। भक्ति , ओज, श्रृंगार सहित सभी रस की कविताएं पढ़ी गई। किसी ने छंद में प्रवाह के साथ काव्य पाठ किया तो किसी ने तहत और तरन्नुम के साथ गजल शायरी से लोगों को आकर्षित किया।
0 comments:
Post a Comment