
( Tasim Ahamad - Chief Editor )
जमशेदपुर ( रिपोर्ट - पल्लवी कौर )
जमशेदपुर में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का तारीख नजदीक आता जा रहा है वैसे ही माहौल और राजनीती के गलियारों में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है| एक तरफ कद्दावर नेता श्री विधुत वरन महतो जी पुरजोर तरीके से जमीनी स्तर पर काम कर रहे है वहीँ उनके कार्यकर्त्ता संगठनात्मक तरीके से चुनाव लड़ने के लिए कमर कस लिया है|
चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज गोविंदपुर मंडल के संपर्क कार्यालय और खाकरीपाड़ा शक्ति केंद्र में सभी बूथ अध्यक्ष, संयोजक और सह संयोजक के साथ झारखण्ड प्रदेश के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक और भाजपा नेता नीरज सिंह के अपने प्रवास के द्वारा मंडल अध्यक्ष के अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक किया| इस बैठक में पश्चिम, उत्तर, दक्षिण के कर्मठ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि राम मंदिर बनना देश के लिए उपलब्धि है जो कि बीते 500 साल से देश कि जनता बाट जो रहे थे हम भाग्यशाली है कि इस कार्यकाल के दौरान राम मंदिर का शुभ तोहफा जनता को मिला, साथ में यूक्रेन युद्ध में छात्रों कि वापसी, आयुष्मान भारत योजना और तमाम भारत के लोकप्रिय योजनाओ के बारे में जिक्र किया| उन्होंने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए भरोसा जताया कि इस बार हम और भी अच्छा करेंगे| अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर अच्छा तर्जुबा है जिसे हम होने वाले चुनाव में कार्यन्वित करेंगे, इस बार वोटिंग प्रतिशत को लेकर काम करना है और युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करना है|
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री पवन सिंह, मंडल के उपाध्यक्ष श्री सुजीत महतो, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कमलेश सिंह और श्री जुगनु वर्मा, जिला मंत्री श्री पप्पु सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य श्री बलराम सिंह, जिला कार्य समिति सदस्य श्री चन्द्रशेखर सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य श्री विमल झा, मंडल महामंत्री श्री सतीश सिंह के साथ साथ ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्तागण भी मोजूद रहे।



0 comments:
Post a Comment