सहारनपुर ।
उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में देवबंद की बेटी शाजिया नाज़ ने देवबंद का नाम रोशन किया है आपको बता दें कि विश्व उपभोक्ता संगठन की मंडल प्रभारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शाजिया ज़ीनत नाज़ को अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के 'कैनेडी हाल' में 7 मार्च 2024 को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकन ईगल्स ने दर्शनशास्त्र के मानद डॉक्टर की उपाधि से नवाजा गया है शाजिया नाज देवबंद की पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जीनत नाज़ की सबसे बड़ी बेटी है उनको यह उपाधि मिलने से जहां देवबंद वासियों में हर्ष की लहर है वही उनके परिवार के लोग भी बेहद खुश है।
देवबंद क्षेत्र के सामाजिक, राजनीतिक व अलग-अलग समुदाय के लोगों ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है विश्व उपभोक्ता संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष असगर आलम ने भी उन्हें बधाई दी है। देश की सुप्रसिद्ध संस्था रीयल हेल्प ब्यूरो ( REAL HELP BUREAU ) के चेयरमैन तासीम अहमद ने भी शाजिया नाज़ को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं दी हैं । आपको बताते चलें कि इस संस्था में शाजिया नाज़ उत्तर प्रदेश में प्रदेश सचिव के पद पर रहकर गरीबों , वृद्धों, बच्चों-महिलाओं, विकलांगों आदि के लिए जनहित के कार्य कर रही है।
यह उपाधि लेकर अलीगढ़ से लौटने के बाद शाजिया नाज़ ने बताया कि उनको अमेरिकन ईगल्स की ओर से यह उपाधि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैनेडी हाल में मशहूर शायर डॉक्टर अना देहल्वी और अशरफ शरफानी ने मेडल के साथ डिग्री देकर सम्मानित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment