पालघर।
महाराष्ट्र के पालघर जिले से विरार वेस्ट के डी-मार्ट मॉल इलाके में रहने वाली प्रसिद्ध पशु प्रेमी शोभा शाह ने अपने बेटे हिंजल शाह के साथ मिलकर लगभग 25 बेजुबान जानवरों का वैक्सीनेशन कराया है। इस जनहित कार्य में डॉक्टर रोहित व फीडर आशीष सहित उनके मित्रो की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पशु प्रेमी शोभा शाह लगभग इन बेजुबान जानवरों की सेवा में लगभग 13 वर्षों से कार्य कर रही है। जो इनके लिए दवाइयां, इलाज, खाना व उनके हितों के लिए कार्य कर रही है। इस इलाके में बेजुबानों के प्रति पशु मित्र शोभा शाह की ऐसा दयाभाव एवं अच्छी कार्यशाली को देखकर इलाके के लोग भी इन बेजुबानो के प्रति दयावान बनते जा रहे हैं और उनको कुछ ना कुछ खाने को देने लगे हैं।
समय-समय पर शोभा शाह इन बेजुबानों को RROAMING PAWS FOUNDATION द्वारा स्टेरलाइजेशन कराती रहती है। वैक्सीनेशन, किसी बीमारी के चलते या दुर्घटना से हुई मृत्यु पर उनको मिट्टी में दफन करने का धर्मार्थ का कार्य एवं अन्य उपचार अपने स्तर व कुछ सहयोगी मित्रो के सहयोग से कराने में लगी हुई है।
Shobha Shah, a well-known animal lover living in the D-Mart Mall area of Virar West from Palghar district of Maharashtra, along with her son Hinjal Shah, has vaccinated around 25 voiceless animals. In this public interest work, his friends including Dr. Rohit and feeder Ashish have played a commendable and important role. Shobha Shah, an animal lover, has been working for almost 13 years serving these voiceless animals. Which is working for medicines, treatment, food and their interests. Seeing such kindness and good work of animal friend Shobha Shah towards the voiceless in this area, the people of the area are also becoming compassionate towards these voiceless and have started giving them something to eat. from time to time Shobha Shah keeps sterilizing these voiceless people through 'RROAMING PAWS FOUNDATION' Vaccination, charitable work of burying them in the soil due to any disease or death due to accident and other treatment is engaged in getting it done at its level and with the help of some colleagues.
0 comments:
Post a Comment