दिल्ली ( परम संधु )
सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के सभी 2000 सीईए, वकील और टैक्स प्रैक्टिशनर मेम्बर लगातार पिछले 5 दिनों से जीएसटी दिल्ली के दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और एक भी बड़े अधिकारी ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि बड़े अधिकारियों ने यहाँ आना भी छोड़ दिया और इन अधिकारियों के कान पे जू तक नहीं रैक रही ।
यहाँ के प्रिंसिपल कमिश्नर तो 15-15 दिन तक यहाँ जीएसटी दफ़्तर में नहीं आते और उनकी ग़ैर मोज़ूदगी में यहाँ सभी अफ़सर बेलगाम हो गये हैं और कोई भी अफ़सर किसी भी प्रकार का काम करके भी नहीं राज़ी और सिए और वकीलों को आगे के लिए टाल देते हैं की उनके बड़े अफ़सर ने यह काम करने को मना करा है।
ऐसे लापरवाह कमिश्नर और स्पेशल कमिश्नर की इस बिल्डिंग में कोई ज़रूरत नहीं है जो अपने काम को सीरियसली नहीं कर सकते। ऐसे कमिश्नर और स्पेशल कमिश्नर का तुरंत तबादला होना चाहिए जो लोगो की शिकायत नहीं सुन सकते और उन शिकायतों पर कारायवाही नहीं कर सकते।
यहाँ न तो नये जीएसटी रजिस्ट्रेशन दिये जा रहे है और न ही पुराने जीएसटी नंबर बंद किए जा रहे है. इन छोटे छोटे कामों के लिए यहाँ टैक्स पेयर और वकील या सिए सिर्फ़ चक्कर काटते रहते है और किसी की भी समस्या का समाधान नहीं होता है क्योंकि इस्केलिये यहाँ बैठे अधिकारी अनाप शनाप काग़ज़ माँगते है जिनकी नियम अनुसार कोई ज़रूरत ही नहीं है और सभी बड़े अफ़सर अपने में व्यस्त हैं क्योंकि उन्हें दिल्ली के ट्रेडर और निवासी की कोई चिंता नहीं है।
यह लड़ाई सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन पिछले 5 दिनों से ना सिर्फ़ ट्रेडर के बहले के लिए लड़ रही है बल्कि दिल्ली गवर्नमेंट और सभी दिल्ली के निवासी की बेहतरी के लिए लड़ रही है ताकि यह लापरवाह कमिश्नर और स्पेशल कमिश्नर और जीएसटी के सभी भ्रष्ट अफसरो और सभी ग़ैर कानूनी कामो से रोका जा सके और दिल्ली वासिओं का भला हो सके।
0 comments:
Post a Comment