कामिनी शर्मा और कंचन शर्मा दोनों बहनें बेजुबान जानवरो के लिए किसी मसीहा से कम नहीं

( Tasim Ahamad - Chief Editor )

दिल्ली।

दिल्ली के तुगलकाबाद प्रहलादपुर इलाके के पास नोर्थन रलवे कालोनी में रहने वाली कामिनी शर्मा  और कंचन शर्मा दोनों बहनें बेजुबान जानवरो के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है । इस इलाके में लोग इनकी कार्यशैली से बहुत प्रभावित हुए हैं । लगभग 15 साल से ये दोनों बहनें सड़कों पर घुमते बेजुबान जानवरो में जैसे गायों, बिल्लियों, कुत्तों आदि की देखभाल कर रही है । अगर कहीं पर इनके इलाके में किसी बेजुबान जानवर दुर्घटनाग्रस्त या बीमार होने का पता चलता है तो ये दोनों बहनें झट से मौके पर पहुंचकर उनकी देखरेख में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है । ज्यादातर ये अपने स्तर से ही बेजुबानो को खाना, दवाईयां और सर्दी से बचाव हेतु उनको कपड़े पहनाती है। ऐसे धर्मात्मा के कार्यो में  दिन रात लगी हुई है । ऐसा करने में कामिनी और कंचन शर्मा को बहुत दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा रहा है। क्योंकि कुछ अधर्मी स्त्री -पुरुष इन बेजुबानो से बहुत ज्यादा नफ़रत करने वाले भी हैं जो इनका हमेशा बुरा चाहते हैं एवं ये परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । इनके इलाके में कभी बेजुबान पर डंडे से हमला, कभी उनके ऊपर ठंडा पानी डालने की क्रुरता वाली घटना की शिकायत भी आती रहती है ।

कामिनी और कंचन शर्मा दोनों बहनें इनके लिए खाना बनाकर हर रोज खिलाने वाला पुन्य का कार्य कर रही है । इनका कहना है कि हम दोनों बहनें इन बेजुबानो के हित के लिए आवाज और कार्य करती रहेंगी क्योंकि इन बेजुबानो का हक भी धरती माता पर उतना ही है कि जितना हमारा हक है । ये बेजुबान जानवर किसी बीमारी, चोट, भूख या प्यास लगी है बोलकर नहीं बता सकते । ये मनुष्य पर ही आश्रित है। इसलिए इनको कुछ न कुछ खाने पीने को देते रहना चाहिए एवं इनका ध्यान रखना चाहिए । सरकार ने इनकी रक्षा के लिए कानून भी बना रखे हैं । ताकि कोई अधर्मी इन बेजुबानो पर क्रुरता न कर सके ।

Delhi. Kamini Sharma and Kanchan Sharma, two sisters living in Northern Railway Colony near Tughlakabad Perhladpur area of Delhi, are no less than messiahs for voiceless animals. People in this area have been very impressed with their style of working. For almost 15 years, these two sisters have been taking care of the voiceless animals like cows, cats, dogs etc. roaming on the streets. If any voiceless animal is found to be an accident or ill in their area, then these two sisters are quickly reaching the spot and playing their important role in their care. Mostly they feed the voiceless from their own level, give them medicines and clothes to protect them from cold. Day and night are engaged in the works of such a righteous soul. Kamini and Kanchan Sharma have also faced a lot of difficulties in doing this. Because some unrighteous men and women are also very haters of these voiceless people who always want bad for them and they are leaving no stone unturned to disturb them. In their area, sometimes there are complaints of attacks on the voiceless with sticks, sometimes the cruel incident of pouring cold water on them. Both sisters Kamini and Kanchan Sharma are doing the virtuous work of feeding them every day. They say that both of us sisters will continue to voice and work for the interest of these voiceless because the rights of these voiceless people are as much on Mother Earth as we have. 
These voiceless animals cannot tell by saying that they are suffering from any disease, injury, hunger or thirst. It is dependent on human beings. Therefore, they should be given something to eat and drink and take care of them. The government has also made laws to protect them. So that no unrighteous person can cruelty these voiceless people.


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_