देहरादून ।
उत्तराखंड के जनपद देहरादून में भारत योग भारत फेडरेशन की ओर से दो दिवसीय योगा कंपटीशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें अलग-अलग प्रदेशो से योग गुरु शामिल हुए । जिन्होंने अपनी योग क्रियाओं को दिखाकर सभी का मनमोह लिया ।
इस योग कंपटीशन में दिल्ली से आई योगिता गुप्ता ने भी योग में अपनी कला का प्रदर्शन करके सम्मान के रूप में दो मेडल, दो ट्रॉफी, दो सर्टिफिकेट एवं एक टी-शर्ट हासिल करके महारथ हासिल की है ।
0 comments:
Post a Comment