( Tasim Ahamad -Chief Editor )
मैनपुरी ( देवेन्द्र सिंह कटारिया एडवोकेट )
मैनपुरी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता चंद्र प्रकाश सिंह सिंह के साथ एवं उनके परिवार जन के साथ दन्नाहार पन्नालाल दरोगा द्वारा की गई लूटपाट मारपीट के मामले में कई वर्षों से बिना जमानती वारंट चल रहे थे तथा उसके विरुद्ध 82 एवं 83 की कार्रवाई भी हो गई थी इसके बावजूद भी वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था पन्नालाल दरोगा द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जाकर शरण ली जिस पर उसके द्वारा एक आदेश पारित कराकर आज स्पेशल जाती इसी एक्ट की न्यायालय में आत्मसमर्पण किया जिस पर उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार पन्नालाल रिटायर्ड दरोगा को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया और उसकी तारीख 5 फरवरी 2024 जमानत की प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हेतु लगाई गई ।
0 comments:
Post a Comment