दिल्ली ( डिंपल भाटिया )
विश्व पशु दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में डॉ. अंबेडकर नेशनल सेंटर में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया । होने वाले कार्यक्रम में भारत के कौने-कौने से नि:स्वार्थ भाव से भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड (AWBI) के रिप्रेजेंटेटिव उपस्थित हुए जो बेसहारा पशुओं की सेवा में सदैव तत्पर रहकर उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। कुछ पशु-प्रेमियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए "प्राणी मित्र" राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह आयोजित कार्यक्रम केंद्र की ओर से किया गया जिसमें केंद्रीय पशुपालन मंत्री परसोत्तम रुपाला, केंद्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री संजीव बालियान उपस्थित हुए । इसके साथ ही भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड के समय एवं पालन मंत्रालय संयुक्त सचिव डॉ.ओ.पी. चौधरी सहित मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के आयुक्त डॉ. अभिजोत मित्रा शामिल थे ।
इस अवसर पर भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड द्वारा "प्राणी मित्र" के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण में 8 पशु प्रेमियों को सम्मानित किया गया।
केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के विचार वास्तव में सुनने लायक थे ।
परसोत्तम रूपाला ने अपने वक्तव्य में कहा गया कि पशुओं के उत्थान लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए। उनकी दयनीय स्थिति को कैसे सुरक्षित किया जाए। संसार में दया से बढ़कर कोई धर्म नहीं है हमारे देश मे पशुओं से जुड़ी कई परंपराएं है। जो हमारे देश और संस्कृति की देन है।
डॉ. संजीव बालियान ने अपने शब्दों में कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 1 महीने के अंदर गौ सेंचुरी बनकर तैयार हो जाएगी जिसे मैं जनता के सहयोग से चलाऊंगा । यह भी कहा कि भारत में गौशाला में दान देने की परंपरा है ।
इस मौके पर लगभग कई सौ की भारी संख्या में भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड (AWBI) के पशु प्रेमियों में रिप्रेजेंटेटिव दिल्ली PTS कालोनी की पूनम रानी बागड़ी सहित दिल्ली एनसीआर एवं देश के अलग-अलग प्रदेशो से आये पशु-मित्रों ने भाग लिया ।
0 comments:
Post a Comment