जज गुलफाम सईद सभी लड़कियों के लिए बनी मिशाल : जहूर, अनवार अंजुम
मालेरकोटला 22 अक्तूबर (शहाबूदीन) मालेरकोटला के एक साधारण मुस्लिम परिवार में पैदा हुई गुलफाम सईद की तरफ से पी.सी.एस (जुडिशियल) की परीक्षा पास करके एक मिसाल कायम करते हुए मालेरकोटला का नाम देश भर में रौशन करने पर ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस कौंसिल पंजाब की तरफ से उसका विशेष सम्मान किया गया, इस मौके पर बातचीत करते हुए ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस कौंसिल पंजाब के प्रांतीय उप चेयरमैन जहूर अहमद चौहान व प्रांतीय महासचिव अनवार अंजुम ने कहा कि यदि सच्चे दिल से पूरी लगन के साथ मेहनत की जाए तो कठिनता से मंजिलों को भी हासिल किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि आज़ादी के बाद मालेरकोटला शहर से पहली महिला मुस्लिम जज बनने का मान हासिल करने वाली एक चालक की इस बेटी पर जहाँ समुच्चय कौम व इलाके के हर वर्ग को मान है, वहीं इस होनहार बेटी गुलफाम सईद ने यह ख़िताब हासिल करके सभी बेटियों का सिर मान के साथ ओर ऊँचा कर दिया है। इस की मेहनत व कामयाबी को देख कर दूसरी लड़कियों में भी एक जज़्बा पैदा होगा कि वह भी सख़्त मेहनत करके बड़ा स्थान हासिल करें। इस मौके पर समाज सेवीं टीम रौशनी के प्रधान राजेश रिखी पंजगराईयां, मास्टर मोहम्मद जमील, इकबाल खान पंजगराईयां, शहबाज हनी समेत कई नेता उपस्थित थे।
फोटो फाइल
0 comments:
Post a Comment