हरियाणा के जनपद बहादुरगढ़ के झज्जर रोड बाईपास स्थित हाउस ऑफ एंजल गौशाला में बिना बताए रीयल हेल्प ब्यूरो के चेयरपर्सन तासीम अहमद द्वारा औचक दौरा किया गया। हाउस ऑफ एंजल के सभी शेल्टर गौशाला, कैट्स एवं डॉग्स देखें । जहां देखा गया कि सभी गाय स्वस्थ एवं ठीक-ठाक घूम रही हैं । जिनके रहने की सुविधा बहुत अच्छे तरीके से की गई है । साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है । इस धार्मिक काम के लिए हाउस ऑफ एंजल की फाउंडर मोनिका ने कई सेवादार रखे हुए हैं जो 24 घंटे उनकी देखभाल के लिए तत्पर रहते है वहां देखा गया कि चिलचिलाती धूप की गर्मी में उनके लिए छाया एवं हवा के लिए पंखे व कुलर लगाकर उनके लिए अच्छा प्रबंध किया गया है । क्योंकि कुछ पशु- प्रेमियों ग्रुपों में हाउस ऑफ एंजल के विपरीत कुछ गुमराह करने वाली अफवाहें भी चल रही थी कि हाउस ऑफ एंजल मे कोई देखभाल नहीं होती है और डॉग्स को लापरवाही व जानबूझकर मार दिया जाता है । लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है । जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो बेजुबान डॉग्स बहुत ही ज्यादा गंभीर स्थिति में बीमार या दुर्घटना ग्रसित रहे होंगे जिनके बचने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी । केवल उन्हीं की कभी यहां मृत्यु हुई होगी क्योंकि ऐसी स्थिति भगवान के अलावा कोई भी डॉक्टर या शेल्टर सेवक कुछ नहीं कर सकते।
हाउस का एंजल के डॉग्स शेल्टर में कई बेजुबान पिल्ले मिले जो स्वास्थ व ठीक-ठाक हैं जिनको दिल्ली की PTS कॉलोनी से भेजें गये थे । उनकी बेजुबान मां की किसी अज्ञात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी जिसकी दिल्ली पुलिस जांच कर रही है क्योंकि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने भी यही कहा था कि इसकी मौत लगभग कई दिन पहले की है इसलिए इसका पोस्टमार्टम नहीं किया जा सकता । उस वक्त इन बेजुबान बच्चों (पिल्लो) की आंख तक नहीं खुली थी। जिसको एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऒफ इंडिया ( AWBI ) की ओर से पूनम रानी बागड़ी के अथक प्रयासों से दिल्ली पुलिस द्वारा यहां भिजवाए गए थे जिनको यहां एक ऐसी बेजुबान मां मिल गई है जिसके दूध पीने से ये सभी ठीक और स्वस्थ हैं जो एक आश्चर्यचकित कर देने वाली बात यह है कि इन बच्चों को एक ऐसी बेजुबान मां मिल गई है जिसके ये बच्चे भी नहीं है लेकिन इनको अपना समझकर अपना दूध पिला रही है।
हाउस ऑफ एंजल के सेवादारों ने बताया कि यहां पर पिछले कई सालों से हम 24 घंटे इन गौ माताओं, बिल्लियों एवं बेजुबान डॉग्स की सेवा कर रहे हैं। अगर किसी भी पशु- प्रेमी या बहारी व्यक्ति को इस शेल्टर में किसी तरह की लापरवाही का का संदेह हो तो वह बेहिचक किसी भी वक्त आकर यहां देख सकता है क्योंकि आज के दौर में अफवाहों को फैलाने वालों की भी कमी नहीं है इसलिए ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए ।
हाउस ऑफ एंजल कैट्स शेल्टर में बिल्लियां व बच्चों को अच्छी तरीके से रखा हुआ है जहां उनके लिए अच्छी हवा, पानी, खाना एंव उनके रहने, बैठने और उनके टहलने के लिए उचित जगह की व्यवस्था की गई है ।
मौके पर रीयल हेल्प ब्यूरो के चेयरपर्सन तासीम अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि हाउस ऑफ एंजल के गौशाला, कैट्स एवं डॉग्स शेल्टर को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां सब ठीक-ठाक है । गलत व झूठी अफवाहों को फैलाने वालों को शर्म करनी चाहिए। इसलिए किसी भी पशु-प्रेमी या व्यक्ति को किसी फैली हुई अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए । बल्कि अपने विवेक से काम लेना चाहिए कि सच और झूठ क्या है ।
0 comments:
Post a Comment