नैचुरल ब्यूटी सेलून की तरफ से तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से शिमला रेसॉर्स लोहारा में मनाया गया। तीज को महिलाओं का त्योहार कहा जाता है। यह विवाहित महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखता है। अच्छे पति को पाने के लिए अविवाहित महिलाएं भी इस त्योहार में व्रत रखती हैं। तीज को उपवास, गायन, नृत्य और विभिन्न अनुष्ठानों द्वारा मनाया जाता हैं।इस प्रोग्राम में नितिका खोसला, काजल खोसला, अमन धलीवाल, मंदीप कौर, मीनू वर्मा, अमन नूर, अमन संधू, सोनिया, सोनी, रिंकू, अमंदीप कौर, नेहा वर्मा, बबिता, रंजन, गगनदीप कौर, सबरींन, राखी, प्रियंका, पूनम, शोभा वर्मा, जोत कौर, हरलीन कौर, कोमल सबने मिलकर बड़ी धूमधाम से यह पर्व मनाया ।सभी ने पंजाबी गीतों पर अपनी कलाओं से सबका मनोरंजन किया ।
तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से शिमला रेसॉर्स लोहारा में मनाया
लुधियाना ( काजल खोसला )
0 comments:
Post a Comment