देश के कोने-कोने में जनहित के कार्यों को करने वाली सुप्रसिद्ध संस्था रीयल हेल्प ब्यूरो के बैनर तले एक बार फिर गोवा में स्व० विष्णु सूर्या वाग की याद में सूर्या पुरस्कार के नाम से एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें विष्णु सूर्या वाग की पत्नी अरुणा वाग का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम रीयल हेल्प ब्यूरो की कोर कमेटी की सहमति एवं चेयरपर्सन तासीम अहमद के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रभारी अमिषा एस रही ।
आपको बताते चले कि विष्णु सूर्या वाग एक चर्चित अभिनेता होने के साथ-साथ साहित्यकार, प्रवक्ता, कलाकार और एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। जिनको भुलाया नहीं जा सकता । कार्यक्रम में लगभग 108 विभूतियों को सूर्या पुरस्कार के नाम से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- रमेश तावडकर ( विधान सभा अध्यक्ष ), सम्माननीय अतिथि- डोमिंगो पिन्टो कोनकानी ( लेखक & कलाकार ), विश्वजीत फाटडे ( मराठी कलाकार ), रीयल हेल्प ब्यूरो की ओर से विशेष अतिथि - अमिषा एस ( राष्ट्रीय प्रभारी & कार्यक्रम अध्यक्ष ), हेना परवीन एडवोकेट ( राष्ट्रीय विधि सलाहकार ), हब्बाब हाशमी एडवोकेट ( विधि सलाहकार - दरभंगा, बिहार ) एवं गोवा से प्रदेश अध्यक्ष- सूर्यकांत छोडनकर, प्रदेश प्रभारी - राम मांड्रेकर ने गोवा टीम को साथ में लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
0 comments:
Post a Comment