संगीत जगत में गायक मोहम्मद रफी साहब के योगदान को याद करते हुए स्वरंजनी संगीत परिवार 30 जुलाई 2023 को मोहम्मद रफी साहब की याद में एक कार्यक्रम करवाया गया। इस कार्यक्रम में श्री पुनीत कुमार, राजेश मेहरा, सुनील मंगोत्रा, रमन शर्मा, जीतेश कुमार, मदन महक, मदन ढींगरा, रूप लाल शर्मा, राजीव वर्मा, सरदार मनदीप सिंह, सरदार अमरजीत सिंह बाठ, सरदार मुखविंदर सिंह, सरदार हरपिंदर ढिल्लों और श्रीमति पूजा सिंह ने अपनी प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमति राशि अग्रवाल, उपाध्यक्ष, पंजाब बीजेपी (महिला मोर्चा), वरिष्ठ पत्रकार नीलकमल शर्मा, नरेंद्र जसल, श्रीमति काजल खोसला और निधि अदलखा शामिल रहे। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन मिस शिरीन बमोत्रा की मौजूदगी में हुआ। सभी ने रफी के गीतों को गाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment