भारतीय बोद्ध संघ दावारा कंस्टीट्यूइन क्लब दिल्ली में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संघप्रिय श्री राहुल बनते की अध्यक्षता में डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में समरसता सम्मान समारोह मनाया गया ।जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी, राष्ट्रीय सदस्य संसदीय दल एवं चुनाव समिति भाजपा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना, पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भाजपा आदेश गुप्ता, संरक्षक समता सैनिक दल एवं भारतीय बौद्ध एआर जोशी आदि रहे । सभी ने डॉ श्यामा मुखर्जी के बारे में बताया । उनका सपना साकार करने में मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी । आज मोदी ने कश्मीर से 370 हटाकर वहाँ का रास्ता आसान कर दिया । राहुल भंते जी ने कुछ लोगो को जिसमें कुछ अधिवक्ता भी शामिल थे उनके समाज के लिए किए कार्य को देखकर उनको शील्ड देकर सम्मानित किया ।
भंते जी समाज के किसी भी कार्य करने से पीछे नहीं हटते है । उनके अंदर सामाजिक कार्य करने के लिए एनर्जी देखने को मिलती है ।
मंच का संचालन अधिवक्ता प्रकोष्ठ की अध्यक्ष संगीता तलवार एवं प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सोनकर ने की ।
संगीता तलवार ने श्याम प्रसाद मुखर्जी व अतिथिगण के बारे में विस्तार से बताया । महामंत्री राम मोहन ने कविता पाठ किया। मुख्य कार्यकर्ता राहुल गोतम अधिवक्ता प्रभारी, राजीव झुलझुली संघटन महामंत्री, शालिनी मिश्रा, राजकुमार, लेखकुमार, देवपाल अधिवक्ता, विमल उपाध्याय, रामप्रासाद व अन्य कार्यकृताओं में जोश देखने को मिल रहा था । हॉल कार्यकृताओं से खचाखच भरा हुआ था ।
लगभग 17 लोगो को सम्मानित किया गया जिसमें संगीत तलवार, राम मोहन, सुनीता उपाध्याय, अमन त्यागी, अपर्णा विशाल, ख़ुशवंत सबरवाल, अकांशा जैन, पुरशोत्तम प्रसाद, ललित, शकुन्तला, राजीव झुलझुली, ममता मेहरा, रमवाती, पूनम प्रधान, डॉ अर्चना, मीनाक्षी सूद, त्रिवेणी जालोन आदि रहे और धन्यवाद दिया कि राहुल बनते जिनकी मेहनत से आज भारतीय बोध संघ भारत के की राज्यो में देशहित के लिए कार्य कर रहा है ।
0 comments:
Post a Comment