( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ( कपिल ढाका )
उत्तर - पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके का एक ऐसा राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय जो गंदगी के ढेर है । यह टंकी वाले स्कूल के नाम से जाना जाता है क्योंकि इसके मुख्य दरवाजे के पास ही कूडे व गंदगी का ढेर लगा हुआ है । जिसके कारण आने-जाने वालों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इस फैले हुए कूड़े व गंदगी मे कीड़े पैदा होने से फैली विशैली दुर्गंध के कारण विद्यार्थियों एवं इलाके में महामारी फैलने का खतरा इसलिए बना हुआ है क्योंकि इसकी दुर्गंध स्कूल के अंदर और इलाके में फैलती जा रही है ।
बच्चों के अभिभावक और स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर फैले कूड़े व गंदगी की शिकायत कई बार की गई है अभी तक कुछ नहीं किया गया जिसके कारण इन बच्चों का भविष्य अब अधर में लटकता नज़र आ रहा है । जबकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि एक स्वच्छ भारत का निर्माण हो लेकिन यहां पर ठीक उल्टा दिखाई दे रहा है । कूड़े और गंदगी में उत्पन्न विषैले कीड़ों की फैली दुर्गंध स्कूल के अंदर तक जा रही है जिसकी कीमत बच्चों को शायद किसी अज्ञात गंभीर महामारी के रूप में चुकानी पड़ सकती है । पता नहीं यहां के जिम्मेदार इस ओर कब ध्यान देंगे या किसी बड़ी महामारी फैलने के इंतजार में हैं ।
0 comments:
Post a Comment