सहारनपुर।
उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में देश की सुप्रसिद्ध संस्था रीयल हेल्प ब्यूरो की ओर से विशेष बैठक का आयोजन दो अलग-अलग जगहों पर किया गया। इस बैठक में दिल्ली में होने वाले अप्रैल 2025 में "सेमिनार" कानूनी जागरूकता कार्यक्रम एवं रीयल गौरव सम्मान 2025 को सफल कैसे बनाना है को लेकर चर्चा की गई।
होने वाला सेमिनार 4 बिंदुओ पर किया जायेगा जो निम्नलिखित हैं -
1. महिला - महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न, घरेलू हिंसा में मार-पीट, दहेज पीड़ित, गला घोटकर या जलाकर मारना व यौन शोषण आदि के खिलाफ क्या कानून है, पीड़ित शिकायत कहां-कहां कर सकती हैं ताकि उसे को न्याय मिल सके।
2. जीव-जंतु एवं पशु-पक्षी - बेजुबान पशु-पक्षियों पर क्रूरतापूर्वक तरीके से व्यवहार करना, दुष्कर्म करना, किसी वाहन से दुर्घटना करना, खाने जहर देकर जान से मारना, जलाकर या डंडे से मारना, जबरदस्ती उनकी जगह से उठाकर कहीं दुसरी जगह पर छोड़ना अपराध है या नहीं, ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ क्या-क्या कानूनी कार्यवाही होगी और सजा ओर दंड क्या होगा।
3. साइबर क्राइम - साइबर क्राइम जैसे ऑनलाइन ठगी से कैसे सतर्क रहें ताकि बच सके और साइबर क्राइम पीड़ित को न्याय के लिए शिकायत कहां-कहां करनी चाहिए ।
4. रीयल गौरव सम्मान 2025 - होने वाले सेमिनार में मुख्य/विशिष्ट अतिथि एवं ऐसे कर्मवीर महान विभूतियों को "रीयल गौरव सम्मान 2025" से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समाजिक एवं जनहित के कार्यों में अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो।
आदि की रुपरेखा तैयार करने की शुरुआत की गई और होने वाले कार्यक्रम का बैनर जारी होने के साथ होने वाले कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होंगे या नहीं आदि की सूची भी तैयार करनी शुरू कर दी है।
इस अवसर पर रीयल हेल्प ब्यूरो के चेयरमैन - तासीम अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वीर सैन जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता - ओमपाल शर्मा, राष्ट्रीय विशेष सचिव - इरफान खान, उत्तर प्रदेश वरिष्ठ कानूनी सलाहकार - राम प्रकाश एडवोकेट, सहारनपुर जिलाध्यक्ष - गुलबहार हसन, उत्तर प्रदेश प्रवक्ता - गफ्फार अहमद, सक्रिय सदस्यों में खलील अहमद और जुबेर अहमद आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment