दिल्ली।
को-एड. सीनियर सेकेंडरी स्कूल आई.पी. एक्सटेंशन दिल्ली-110092, में सिंबल ऑफ नॉलेज, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. बी.आर. अंबेडकर का 133वां जन्म-दिन के.पी सिंह, अध्यक्ष जॉइंट शेड्यूल्ड कास्ट शेड्यूल्ड ट्राइब टीचर्स फ्रंट डायरेक्टरेट दिल्ली के नेतृत्व तथा फ्रंट के तत्वावधान में इस अविस्मरणीय कार्यक्रम का सफल और भव्य आयोजन किया गया।
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में जे.के.यादव डायरेक्टर सीबीएसई एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में के.एस.उपाध्याय रीजनल डायरेक्टर, डायरेक्टरेट ऑफ़ एजूकेशन दिल्ली, दो बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित आर.पी. मीना (आईपीएस) पुलिस कमिश्नर अरुणाचल प्रदेश, डॉक्टर राजपाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ एजुकेशन जोन - 6, सी.एस. भंडारी ( पूर्व अध्यक्ष ,राष्ट्रीय एससी एसटी टीचर्स यूनियन), अनुपम सिंह (आईएएस 2023 बैच),प्रोफेसर हंसराज सुमन तथा प्रोफेसर कैलाश प्रकाश सिंह (अध्यक्ष एससी, एसटी & ओबीसी, दिल्ली यूनिवर्सिटी) ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए बाबासाहेब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला ।
आयोजित कार्यक्रम के संचालन करने में जॉइंट शेड्यूल्ड कास्ट शेड्यूल्ड ट्राइब टीचर्स फ्रंट डायरेक्टरेट ऑफ़ एजूकेशन दिल्ली के अध्यक्ष के.पी.सिंह और टी आर मीणा महासचिव की अहम भूमिका रही।
केंद्रीय कार्यकारिणी विजेंद्र कुमार मुख्य सलाहकार के पी सिंह अध्यक्ष, टी आर मीणा महासचिव,श्रीमती नीलम सागर उपाध्यक्ष, बी डी अशोक उपाध्यक्ष, वेद प्रकाश कोषाध्यक्ष, मुकेश कुमार मीणा सचिव, भीम कुमार सहसचिव, महेंद्र सिंह सांस्कृतिक सचिव, तथा जिला स्तरीय विभिन्न कार्यकारिणी से राजवीर सिंह, बल्लू सिंह, गोविंद प्रसाद, नरेंद्र कुमार, बृजभूषण, जयवीर सिंह, जे पी सिंह, सोरन सिंह, अशोक कुमार, जल सिंह, उदयवीर सिंह, मनोज कुमार गौतम, पदम सिंह, हेमंत कुमार, यादराम, आर.एस.गौतम, देवेंद्र कुमार, राजू सिंह, विजेंद्र मयंक, राजेश सिंह आजाद, नरेंद्र कुमार, अमर सिंह प्रिंसिपल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग व योगदान दिया।
फ्रंट की ओर से मुख्य, विशिष्ट एवं अन्य सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर के सम्मानित किया। वीरेंद्र कुमार यादव डॉक्टर शशी नागर, श्रीमती ललिता अध्यापक, संदीप एवं पम्मी प्रवीण तथा मुकेश कुमार प्रधानाचार्य, बलवंत राय मेहता, लाजपत नगर ने सक्रिय योगदान किया।
प्रोग्राम के मुख्य अतिथि जे.के .यादव ने बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलकर अभाव में रहते हुए शिक्षा को माध्यम बनाकर समस्त नारी जगत, नारी कल्याण, मनुष्य कल्याण तथा मानवता की मिसाल पैदा करने पर बल दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रीजनल डायरेक्टर के.एस.उपाध्याक्ष ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और ऐसे शानदार प्रेरणादायक समाज को जगाने वाले कार्यक्रम समय समय पर लगातार आयोजित करने के लिए जोर दिया। अरुणाचल प्रदेश के पुलिस कमिश्नर आर.पी मीना ने बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलकर शिक्षा ग्रहण करने तथा उस पर अमल करने और लोगों के कल्याण के लिए काम करने संबंधी अपने अमूल्य विचार व्यक्त किये । भारतीय बौद्ध महासभा गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद का भी अदभुत एवं सराहनीय योगदान रहा ।
प्रोफेसर कैलाश प्रकाश सिंह, सी एस भंडारी एवं IAS सिलेक्टेड अनुपम सिंह ने भी इस अवसर पर अपने अमूल्य और प्रेरणादायक विचार प्रकट करके समा बांध दिया।
इस आयोजित कार्यक्रम में अधिकारीगण, कर्मचारीयों, दिल्ली प्रशासन एवं डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन के लगभग 350 शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में खाने-पीने का सराहनीय प्रबंध रहा।
जॉइंट टीचर्स फ्रंट के अध्यक्ष के.पी. सिंह ने समस्त कोहिनूर सदृश कार्यकारिणी के साथ साथ सभी भाग लेने वाले अनमोल अतिथियों एवं बेमिसाल शिक्षक साथियों का विशेष आभार प्रकट किया।


0 comments:
Post a Comment